फड़णवीस के खिलाफ बैंक खातों के स्थानांतरण में शक्ति के दुरुपयोग को लेकर याचिका दायर

फाइल फोटो
Share this news

नागपुर, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित किए जाने के कथित कदम के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। 

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी इस बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं।   याचिकाकर्ता मोहनिश जबलपुरे ने पिछले हफ्ते दायर अपनी याचिका में कहा कि राज्य सरकार ने 11 मई 2017 को एक परिपत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों और संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को निजी बैंक में स्थानांतरित किया। 

 याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया और एक्सिस बैंक का प्रचार कर राष्ट्रीयकृत बैंकों को नुकसान पहुंचाया।   इस याचिका पर सुनवाई संभवत: इस महीने के अंत तक उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ करेगी।  जबलपुरे ने याचिका में सरकार के परिपत्र और सभी मंजूरियों, समझौतों, अनुमतियों और इसके संबंध में उठाए गए कदमों को निरस्त करने की मांग की है।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements