सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

Share this news

आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार – चढ़ाव भरा रुख रहा।   

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2.43 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,330.44 अंक पर पहुंच गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 6.85 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 11,010.15 अंक पर रहा।   

बीएनपी परिबास , शेयरखान के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में निफ्टी में करीब।,000 अंक की गिरावट आई है। शेयर बाजार में निकट अवधि में कमजोरी जारी रहने की आशंका है। 

 उन्होंने कहा , ै आर्थिक वृद्धि की सुस्त रफ्तार से घरेलू शेयर बाजार दबाव में है और बाजार को उम्मीद है कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है। ै

 अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग , कोरिया , शंघाई और जापान के शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में मिला – जुला रुख रहा।

About Post Author

Advertisements