गर्भपात करने वाले एक डॉक्टर के आवास से मिले 2,000 से भी ज्यादा भ्रूणों के अवशेष

Share this news

जोलिएट (इलिनोइस, अमेरिका), 15 सितंबर (एपी) इंडियाना के एक गर्भपात क्लिनिक के एक दिवंगत डॉक्टर के इलिनोइस स्थित आवास से 2,000 से भी ज्यादा भ्रूणों के अवशेष मिले हैं। इन भ्रूणों को मेडिकल तरीके से संरक्षित करके रखा गया है।  

विल काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने शुक्रवार देर शाम बताया कि डॉक्टर उल्रिच क्लोफर के परिवार के एक वकील ने गुरुवार को कोरोनर कार्यालय में संपर्क कर मकान में भ्रूणों के अवशेष होने की आशंका जताई थी। गौरतलब है कि डॉक्टर की मौत पिछले ही सप्ताह हुई है।  

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहां से 2,246 भ्रूण मिले हैं जिन्हें मेडिकल तरीके से संरक्षित करके रखा गया था, लेकिन मकान के भीतर किसी भी तरह के ऑपरेशन आदि का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।  कोरोनर कार्यालय ने भ्रूणों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

About Post Author

Advertisements