भारत कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस सप्ताह के अंत में चिकित्सा सामग्री की खेप चीन भेजेगा

Share this news

बीजिंग, 17 फरवरी भारत घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में चीन की मदद करने के लिए इस सप्ताह के अंत में एक राहत विमान से चिकित्सा सामग्री की एक खेप वुहान भेजेगा। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चीन में इस वायरस से अब तक 1,770 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत सरकार सीओवीआईडी-17 (कोरोना वायरस) से निपटने में चीन की मदद करने के लिए इस सप्ताह के अंत में वुहान आने वाले एक राहत विमान में चिकित्सा सामग्री की खेप भेजेगा। वापसी के दौरान यह विमान सीमित क्षमता होने के कारण वुहान/हुबेई से भारत लौटने को इच्छुक कुछ ही भारतीयों को ले जा पाएगा। ’’

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 2,048 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,548 पहुंच गई है।

चीन ने इससे पहले कहा था कि वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए उसे मेडिकल उपयोग में लाए जाने वाले मास्क, दस्ताने और विशेष सूट की जरूरत है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements