भोपाल, 18 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच एक दूसरे के खिलाफ कथित रूप से चल रही बयानबाजी पर कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि मैं ग्वालियर के पूर्व राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य से नाराज नहीं हूं।
यहां एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सिंधिया से नाराज हैं तो इस पर कमलनाथ ने कहा, मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता। फिर उन्होंने तुरंत हंसते हुए कहा, र्मैं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता, तो सिंधिया से कैसे होऊंगा।
कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। सिंधिया से उनकी चल रही तकरार पर पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, कौन सी बात चल रही है। अगर र्वो सिंधियाी कह रहे हैं तो मैंने जो कहना था, कह दिया, कौन सी उसमें बड़ी बात है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सिंधिया ने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अगर कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर अपना वादा पूरा नहीं करती है तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिप्पणी कहा था कि यदि सिंधिया सड़क पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं। (भाषा)