KATNI : 714 किसानों का साढ़े 10 करोड़ रूपये की धान का भुगतान अब तक बाकी

Share this news

गेहूं खरीदी की तैयारियां शुरू लक्ष्य से अधिक खरीदी की उम्मीद

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश | 15 मार्च के बाद से जिलें में शुरू हो रही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयारीयां प्रशासन ने शुरू कर दी है लेकिन यह जानकर बड़ा आश्चर्य हो रहा है की अभी संपन्न हुई समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का भुगतान भी सैकड़ों किसानों को प्राप्त नहीं हुआ और वो बैंकों का चक्कर काटकर परेशान है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलें में इस वर्ष राजस्व अमले द्वारा की गई गिरदावरी में पता चला है कि 1 लाख 95 हजार हेक्टेयर में किसानों ने अपनी फसल बोई है उस लिहाज से इस बार बम्पर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच राज्य सरकार ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाले किसान पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 2 मार्च कर दी है। 29 फरवरी तक 49 हजार 870 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए जिसमें अब तक गेहूं के लिए 39 हजार 629, चना के लिए 6716, मसूर के लिए 1349 एवं सरसों के लिए 2186 किसानों ने पंजीयन कराया है और दो दिन अभी शेष है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 50 हजार से अधिक किसान पंजीयन करा सकते हैं। वहीं गत वर्ष 49 हजार 176 किसानों ने पंजीयन कराया था। 

महीनों बीते नहीं मिला पैसा

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 19 जनवरी को संपन्न हो गई है जिसमें इस वर्ष 33 हजार 320 किसानों ने 2 लाख 54 हजार 201 मिट्रीक टन धान बेची है जिसका कुल भुगतान 451 करोड़, 40 लाख होता है किंतु एक महीना बीत जाने के बाद भी लगभग 714 किसानों का 10 करोड़ 58 लाख रूपया भुगतान शेष है और किसान बैंकों के चक्कर काट काटकर परेशान है। अभी मात्र 440 करोड़ 82 लाख का भुगतान हुआ है। 

2 लाख एमटी गेहूं खरीदी का लक्ष्य

सरकार ने इस वर्ष 2 लाख मिट्रीक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य जिले में निर्धारित किया है लेकिन बेहतर मौसम मिलने के कारण इस बार जिले में बम्पर गेहूं उत्पादन की उम्मीद है और प्रशासनिक सूत्रों का मानना है की इस बार निर्धारित लक्ष्य से ऊपर गेहूं की खरीदी हो सकती है जिसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। 

15 लाख एमटी गेहूं रखने की जगह

जिला खाद्य अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने बताया की इस बार गेहूं खरीदी सीजन में केवल 15 लाख एमटी गेहूं रखने की जगह जिले में उपलब्ध है लेकिन लक्ष्य उससे अधिक है उसके बाद कलेक्टर एस.बी. सिंह के निर्देश पर शासन के पास ओपन शेड निर्माण का प्रपोजल भेजा गया जिसमें रीठी, बहोरीबंद एवं सलैया पटौरी में ओपन शेड बनाने की मांग की गई थी इसी बीच सलैया पटोरी में लगभग 27 एकड़ भूमि में सेड का निर्माण शुरू हो चुका है वर्तमान में 30 हजार एमटी गेहूं रखने की जगह बन के निर्मित हो चुकी है। 
     

”जिले में गेहूं खरीदी 15 मार्च के बाद प्रारंभ होगी जो 2 महीने तक चलेगी इस बार गत वर्ष की अपेक्षा अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है अभी 2 दिन का समय शेष है जिससे और अधिक किसानों की संख्या हो जायेगी।” – अरूण कुमार मसराम सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं 

About Post Author

Advertisements