KATNI : मार्च अंत तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश । नया वर्ष शुरू होने के साथ बढ़े ठंड के प्रकोप व बारिश से पिछले कुछ दिनों के दौरान लोगों को छुटकारा मिल गया है लेकिन आगामी दिनों में उन्हें गर्मी के भीषण प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च माह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। विक्षोभो के कारण इस वर्ष ठंड का मौसम मार्च माह लगने के बाद भी जारी है।

जनवरी माह से शुरू हुआ ठंड का मौसम यदाकदा बारिश व ओलावृष्टिï के कारण इस बार अब तक चल रहा है। इन दिनों हालांकि दिन व रात के तापमान में क्रमश: वृद्घि होने के कारण लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत सिर्फ सुबह व देर रात में ही महसूस हो रही है। वहीं दिन के समय तो मौसम खुला रहने की स्थिति में धूप चुभती सी महसूस होने लगी है। 

मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार निकटतम पखवाड़े के दौरान दिन व रात के तापमान में शनै-शनै वृद्घि होगी। संभावना है कि मार्च माह के अंत तक दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। 

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव

मौसम केंद्र जबलपुर द्वारा दी जानकारी के अनुसार 2 मार्च को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 16 डिग्री, 3 मार्च को 30 व 16, 4 मार्च को 32 व 16, 5 मार्च को 32 व 17, 6 मार्च को 30 व 15, 7 मार्च को 30 व 17, 8 मार्च को 30 व 15, 9 मार्च को 30 व 15, 10 मार्च को 29 व 14, 11 मार्च को 29 व 14, 12 मार्च को 30 व 15, 13  मार्च को 31 व 17, 14 मार्च  को 32 व 17, 15 मार्च को 32 व 29 डिग्री तापमान होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 16 मार्च से दिन व रात के तापमान में वृद्घि का सिलसिला शुरू होने के आसार है और मार्च माह की समाप्ति तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है। 

About Post Author

Advertisements