धार, 3 मार्च : मध्य प्रदेश में धार जिले के धामनोद में 12 वीं कक्षा के एक सिख छात्र को स्कूल की परीक्षा के दौरान कथित तौर पर जांच के लिए अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा गया। घटना की शिकायत मिलने के बाद शिक्षिका को परीक्षा की ड्यूटी से हटा दिया गया है।
यह घटना जिला मुख्यालय धार से लगभग 55 किलोमीटर दूर धामनोद कस्बे के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या विद्यालय में सोमवार को हुई। 12 वीं की परीक्षा देने पहुंचे सिख छात्र हरपाल सिंह को जांच के दौरान महिला शिक्षक ने पगड़ी उतारने को कहा। छात्र ने शुरू में इससे इनकार कर दिया और केन्द्र के प्रभारी से संपर्क किया। इसपर केन्द्र प्रभारी ने भी उससे परीक्षा नियमों का पालन करने को कहा।
छात्र हरपाल ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसकी पगड़ी उतारकर जांच की गई और फिर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया।आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त बृजेश पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षिका ममता चौरसिया को परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा मामले में जांच की जा रही है। (भाषा)