समाज को प्रेरित करने वाली महिलाओं को मोदी सौंपेगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट

फाइल फोटो - सोशल मीडिया
Share this news

नई दिल्ली, 3 मार्च सोशल मीडिया अकाउंट छोडऩे पर विचार करने के ट्वीट को लेकर जारी अटकलों पर एक तरह से विराम लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो। उन्होंने लोगों से सी महिलाओं की गाथा उनके साथ साझ करने का अनुरोध किया है। 

मोदी ने ट्वीट किया, इस महिला दिवर्स 8 मार्ची पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट सी महिलाओं को सौंप दू्ंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। इससे लाखों लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, क्या आप इस तरह की महिला हैं या आप इसी तरह की किसी प्रेरणास्पद महिला को जानते हैं? हैशटैग शीइन्सपायरअस वह हमें प्रेरित करती हैं इसी के साथ सी गाथाएं साझ करिए। 

प्रधानमंत्री ने सोमवार रात को यह ट्वीट कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी थी, सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ दूं। आप सभी को जानकारी दूंगा।  मोदी के इस ट्वीट को एक घंटे के भीतर करीब 26 हजार बार रीट्वीट किया गया। प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले दुनिया के चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं। ट्विटर पर उनके 5.33 करोड़ फॉलोअर हैं जबकि फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फॉलोअर हैं। (भाषा)

About Post Author

Advertisements