सोना 773 रुपए चढ़ा, चांदी 192 रुपए मजबूत

FILE PHOTO - SOCIAL MEDIA
Share this news

नई दिल्ली, 6 मार्च कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने की ओर रुख बना हुआ है। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 773 रुपए की लंबी छलांग के साथ 45,343 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।   सोने की तर्ज पर चांदी भी 192 रुपए की बढ़त के साथ 48,180 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में यह 47,988 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषर्क जिंसी तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 773 रुपए की बढ़त के साथ 45,300 रुपए के स्तर को पार कर गया। रुपया भी 23 पैसे के नुकसान में था।   

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ।,678 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 17.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्र्ष जिंस शोधी नवनीत दमानी ने कहा, तेजी से फैलते कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंकित निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना है। चीन के बाहर अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements