जबलपुर मप्र, 6 मार्च जिला पुलिस ने 22 माह की बेटी की बीमारी से परेशान होकर उसकी हत्या करने के आरोप में 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति इससे पहले बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शहर के भैरव नगर निवासी सुदर्शन वाल्मीक को अपनी बेटी देविका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बच्ची की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह काफी समय से बीमार चल रही थी। जिससे वह परेशान हो गया था।
हालांकि पुलिस ने बच्ची की बीमारी का खुलासा नहीं किया है। एसपी ने बताया कि 16-17 जनवरी की रात जब बच्ची गहरी नींद में थी और पूरा परिवार सो रहा था तब आरोपी ने उसके शरीर पर 15 किलोग्राम वजनी पत्थर बांध कर उसे घर के पास एक कुंए में फेंक दिया। इसके बाद सुदर्शन ने शहर के तिलवारा पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण में यह पाया गया कि आरोपी के घर की दीवार के एक हिस्से की कुछ ईंट हटा दी गई हैं ताकि यह समझ जा सके कि लड़की का घर से अपहरण हुआ है। एसपी ने बताया कि इस बीच 26 फरवरी को कुंए के पास खेलने के दौरान बच्चों को एक शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई दिया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद लड़की का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मौत कुंए में डूबने से हुई पाया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इससे पहले आरोपी को भेड़ाघाट पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया था। लड़की का शव मिलने का बाद पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर सुदर्शन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)