MP : लापता विधायक शेरा भोपाल लौटे, कहा उनका समर्थन कमलनाथ सरकार को

Share this news

भोपाल, 7 मार्च मध्यप्रदेश के लापता हुए चार विधायकों में से एक निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार का समर्थन करते हुए शनिवार को भोपाल वापस लौट आए। इसके साथ ही उन्होंने अपना अपहरण होने की अटकलों से भी इंकार किया है। कांग्रेस के तीन विधायक अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा शुक्रवार रात बैंगलुरु से दिल्ली फिर शनिवार दोपहर को दिल्ली से भोपाल लौट आए। उनके साथ उनका परिवार भी था। 

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय विधायक को बेंगलुरु में रखा है। निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा इन चार लापता विधायकों में शामिल बताए गए थे। हालांकि कांग्रेस के तीन विधायक हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल सिंह और रघुराज सिंह कंसाना अब भी लापता हैं और इनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। डंग का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा यहां दो दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और वह इसकी पुष्टि या खंडन करने के लिए सामने नहीं आए हैं। 

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक शेरा का यहां भोपाल के राजा भोज विमानतल पर स्वागत किया और उसके बाद उन्हें परिवार सहित मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर ले जाया गया। हवाई अड्डे पर और मुख्यमंत्री निवास के बाहर शेरा ने मीडिया से बात करते हुए इस बात से इंकार किया कि किसी ने उनका अपहरण किया है।   

उन्होंने कहा, मेरा अपहरण नहीं हुआ। शेर का कोई अपहरण नहीं कर सकता है। लेकिन बेंगलुरु से विमान पकडऩे में विलम्ब करने की कोशिश की गई। बैंगलुरु में हवाई अड्डे के रास्ते में मुझ्े रोका गया और दुर्व्यवहार किया गया। इस वजह से मेरी उड़ान छूट गई। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी हो कर निर्दलीय विधायक बने शेरा ने कमलनाथ सरकार को अपना समर्थन दोहराते हुए कहा, मैं पिछले 25 सालों से कमलनाथ जी के साथ हूं। क्या उन्हें प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि, जरुर। शेरा ने इस बात से भी इंकार किया कि वह कांग्रेस के तीन अन्य लापता विधायकों के साथ बैंगलुरु में थे।

शुक्रवार रात को जारी एक वीडियो में शेरा ने साफ किया था कि वह अपनी बेटी के इलाज के सिलसिले में बेंगलुरु गए थे। मुख्यमंत्री निवास पर शेरा की मुख्यमंत्री कमलनाथ से भेंट के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायक शेरा ने अपने मुद्दे कमलनाथ जी के सामने रखे हैं और इन मुद्दों पर कार्रवाई की जाएगी। निर्दलीय विधायक शेराऔर कांग्रेस के अन्य लापता विधायक कथित तौर पर सरकार से इसलिए नाराज बताए जा रहे हैं कि वरिष्ठ होने के बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया और मौजूदा सत्ता और मंत्रियों द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। 

कांग्रेस के तीन विधायक हरदीप सिंह डंग :सुवासरा: बिसाहूलाल सिंह :अनुपपुर: और राघुराज कंसाना :मुरैना: अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। कांग्रेस के लापता तीन विधायकों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जैसे शेरा लौट आए हैं वे भी जल्द ही लौट आएगें। इससे पहले विधायक बिसाहूलाल सिंह के पुत्र ने टीटी नगर पुलिस थाने में अपने 65 वर्षीय पिता के दो मार्च से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं डंग का इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल हुआ, हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी हैं क्योंकि पिछले दो दिनों से डंग ने किसी भी तरह से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है।  

मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा मंगलवार रात से शुरु हुआ जब कांग्रेस ने विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने के लि विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही है। हालांकि भाजपा ने इससे इंकार करते हुए पूरे प्रकरण को सत्तारुढ़ कांग्रेस के नेताओं का आपसी झ्गड़ा बताया। (भाषा)

About Post Author

Advertisements