कांग्रेस के लापता विधायक पर्यटन मंत्री के साथ बेंगलुरू से इंदौर पहुंचे

Share this news

इंदौर, 8 मार्च मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जारी सियासी घटनाक्रम के बीच पार्टी के विधायक बिसाहूलाल सिंह रविवार शाम बेंगलुरू से इंदौर पहुंचे।  कांग्रेस के 65 वर्षीय विधायक पिछले छह दिन से लापता बताए जा रहे थे, और उनके परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।   प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि सिंह बेंगलुरू से एक निजी एयरलाइन की नियमित उड़ान से इंदौर पहुंचे और इस सफर में सूबे के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल भी उनके साथ थे।  

सलूजा ने बताया कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर उतरने के तत्काल बाद सिंह राज्य सरकार के विमान से भोपाल रवाना हो गए। सूबे के गृह मंत्री बाला बच्चन उनके आगमन से पहले ही हवाई अड्डे के भीतर पहुंच चुके थे, सिंह और बघेल के साथ बच्चन भी सरकारी विमान से भोपाल गए।  उन्होंने आरोप लगाया कि बिसाहूलाल सिंह पिछले तीन दिनों से बेंगलुरू में ैभाजपा के चंगुल मेंै फंसे हुए थे।  सलूजा ने दावा किया, ैबिसाहू लाल सिंह का कहना है कि वह शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और कमलनाथ सरकार को आगे भी समर्थन देते रहेंगे।ै   

भोपाल के लिए रवाना होने से पहले, राज्य के गृह मंत्री बाला बच्चन ने इंदौर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार जिस दिन से बनी है, तभी से बौखलाई भाजपा इसे गिराने का ष यंत्र रच रही है। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ यह साजिश कभी कामयाब नहीं होने देंगे और हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।”

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक बिसाहूलाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह ने उनके लापता होने की शिकायत पांच मार्च को भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार कांग्रेस विधायक दो मार्च की शाम से लापता थे और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। विधायक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता दो मार्च की शाम पांच बजे भोपाल के मालवीय नगर स्थित अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे हैं। (भाषा)

About Post Author

Advertisements