हरियाणा में पांच दिन बिताने के बाद भोपाल लौटे मध्य प्रदेश भाजपा के विधायक

Share this news

भोपाल, 16 मार्च भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के विधायक हरियाणा के रिजॉर्ट में पांच दिन बिताने के बाद रविवार देर रात एक चार्र्टड विमान में भोपाल लौट आए।  मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट उत्पन्न होने के बीच पार्टी अपने विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास में उन्हें 10 मार्च को मानेसर के रिजॉर्ट ले गई थी। 

 ये विधायक रविवार देर रात करीब दो बजे भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर उतरे। प्रदेश भाजपा प्रमुख वी. डी. शर्मा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने अन्य नेताओं के साथ इन विधायकों का स्वागत किया।  पार्टी के सूत्रों ने बताया कि विधायकों को एक होटल में ले जाया गया है।   

जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक भी रविवार को भोपाल लौट आए थे और उन्हें विधानसभा से करीब एक किलोमीटर दूर एमपी नगर इलाके में होटल कोर्टयॉर्ड मेरियट में ठहराया गया है।   

पिछले हफ्ते 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन उनर्के राज्यपाली अभिभाषण के बाद विश्वास मत कराने का निर्देश दिया था। 

About Post Author

Advertisements