KATNI : अचानक दर्जनों कौवों की मौत से लोगों में हड़कंप

Share this news

रीठी, कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां दुनिया  में हाहकार मचा हुआ है तो वहीं शासन प्रशासन इसका मुंहतोड़ जवाब देने का भरपूर  प्रयास कर रहे हैं पर क्या इसका असर आम जिंदगी के साथ पक्षियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है ? कटनी जिले  के रीठी  तहसील क्षेत्र के लोग खुद को संक्रमण से बचाव को लेकर एतिहात तो बरत रहे हैं, लेकिन पक्षियों की मौत से अचानक लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विगत दिनों से रीठी रेलवे स्टेशन के पास बने बगीचे में निवास कर रहे व आसपास के इलाकों में पेड़ पर बैठे हुए कौवे अचानक से जमीन पर गिरते हैं और फिर वह उड़ने की कोशिश करते करते अपना दम तोड़ देते है, ऐसी ही स्थिति में दर्जनों कौवों की मौत से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में किसी बड़ी बीमारी व बर्ड फ्लू की आशंका घर कर गई है.

वन विभाग की टीम पहुंची

भयभीत होकर जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी गई । सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना करते हुए देखा तो जगह-जगह कई कौवे जमीन पर मृत पड़े थे. जिसकी जानकारी तुरंत सरकारी स्तर पर देते हुए सभी मृत पड़े कौवों कों एकत्रित कर पीएम के लिए भेजा गया जिससे पता चल सके कि आखिरकार इन कौवों की मौत का कारण क्या है ।

इनका कहना है –

स्टेशन के समीप लगभग एक दर्जन मृत अवस्था कौवे पाये गएं है, सभी मृत कौवों का पीएम कराया जाएगा तभी मालूम चलेगा कि उनकी मौत की वजह क्या है।रेंजर डीएम शर्मा वन विभाग रीठी

About Post Author

Advertisements