MP : नमाज के लिए एकत्र होने पर इमाम और 27 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Share this news

भोपाल, 27 मार्च कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञ का उल्लंधन कर नमाज के लिए जमा होने पर शहर की एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

तलैया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमाम के अलावा 27 अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 188 सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलनाी, धारा 269 उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो, धारा 270 परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य होी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर के इस्लाम पुरा की जैनब मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोग शहर में लागू धारा 144 तथा बंद का उल्लंधन करते हुए गुरुवार रात आठ बजे मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे। (भाषा)

About Post Author

Advertisements