मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से पांचवीं मौत : इंदौर की 49 वर्षीय महिला ने तो तोड़ा दम

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

इंदौर, 31 मार्च मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 वर्षीय महिला के सोमवार रात दम तोडऩे के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद ब कर पांच पर पहुंच गई है। इनमें से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई।  शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाली 49 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीर्बी एमआरटीबी चिकित्सालय में आखिरी सांस ली। 

अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई महिला उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पहले ही पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोडऩे वाली महिला ने पिछले दिनों कोई यात्रा नहीं की थी। अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक सूबे में कुल 47 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 27 मरीज शामिल हैं।

इनके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीजों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। इस महामारी से मरने वालों में तीन मरीज इंदौर के बाशिंदे थे, जबकि दो अन्य लोग पड़ोस के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखते थे। इंदौर, राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में लॉकडाउन की जगह कर्फ्यू लागू कर दिया था।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements