अमरावती, 31 मार्च आंध्र प्रदेश में सोमवार की रात 17 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी।
इन 17 नए मरीजों में से 14 लोग 13 से 15 मार्च के बीच नई दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जमात धार्मिक सभा में शामिल हुए थे जबकि एक व्यक्ति मदीना से लौटने पर संक्रमित पाया गया था और दो अन्य में मक्का से लौटे कर्नाटक के एक व्यक्ति के संपर्क में आने से यह संक्रमण फैला था।
बुलेटिन में बताया गया कि प्रकासम जिले में सबसे ज्यादा आठ मामले हैं। इसके बाद गुंटूर में पांच, अनंतपुरामु में दो और कृष्णा एवं पूर्वी गोदावरी जिले में एक-एक मामला है। बुलेटिन ने कहा कि सोमवार की रात से कुल 164 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 147 में संक्रमण नहीं मिला। (भाषा)