कोविड-19 का इलाज करने के दौरान जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ रूपए की मदद देंगे: केजरीवाल

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 1 अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज से जुड़े स्वास्थ्य सेवा कर्मी यदि अपनी जान गंवाते हैं तो उनके परिजनों को 1 करोड़ रूपए की मदद दी जाएगी। चिकित्सकों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राजधानी के सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रूपए की सहायता देती है।

उन्होंने आगे कहा, आपका योगदान भी सैनिक से कम नहीं है…यदि कोई भी स्वास्थ्यकर्मी…चाहे वह सरकारी या निजी चिकित्सक हो, नर्स या सफाईकर्मी हो…यदि कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा का कोई काम कर रहा है और यदि इस दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उनके परिजनों को एक करोड़ रूपए देगी।

तीन चिकित्सकों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के दौरान केजरीवाल ने चिकित्सकों से यह संवाद किया।अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 120 मामले सामने आ चुके हैं। (भाषा)

About Post Author

Advertisements