मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य नकारात्मक किया, शेयरों में भारी गिरावट

Share this news

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (भाषा) मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया, जिसके बाद बैंकिंग शेयर 15 प्रतिशत तक गिर गए। 

आरबीएल बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 14.99 फीसदी की गिरावट हुई। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 7.77 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 7.33 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 6.56 फीसदी, एसबीआई में 4.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।  इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 4.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.86 प्रतिशत और फेडरल बैंक 3.26 प्रतिशत टूटा। 

बीएसई बैंक सूचकांक 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 20,098.85 पर था। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया। मूडीज का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में कमी आने से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी।

About Post Author

Advertisements