भोपाल, 6 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इनमें से सात मरीज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हैं।
प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नौ और लोगों की जांच के बाद वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। भोपाल में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। उन्होंने बताया कि इन 50 लोगों में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सात कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले रविवार को भोपाल में संक्रमित लोगों की संख्या 41 थी।
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं।