पेट्रोल-डीजल पर मुनाफा जनता के साथ साझा करे सरकार: कांग्रेस

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल एवं डीजल पर कमाए मुनाफे का एक हिस्सा जनता के साथ साझा करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि पिछले छह वर्षों में सरकार को पेट्रोल एवं डीजल के जरिए 20 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, “आज कच्चे तेल की कीमत 23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। अगर छह वर्षों में कीमत में गिरावट और उत्पाद शुल्क का मिलाकर हिसाब लगाया जाए तो सरकार को कुल 20 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।”

सिंघवी ने कहा, “आज पेट्रोल की कीमत 70 रुपए से अधिक और डीजल की कीमत करीब 65 रुपए है। यह किस प्रकार का लगान है? अंग्रेजों ने भी अकाल के समय लगान नहीं ली थी।” उन्होंने कहा, “यह पेट्रोल और डीजल पर मुनाफा कमाने का समय नहीं, बल्कि जनता के साथ मुनाफा साझा करने और उनका ख्याल रखने का है।” सिंघवी ने कहा कि सरकार को इस मुनाफे का एक हिस्सा आमजन के साथ साझ करना चाहिए।

About Post Author

Advertisements