इंदौर, 8 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए एक और मरीज की मौत का मामला बुधवार को सामने आया। इसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 16 पर पहुंच गई है।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 49 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कल मंगलवार शाम आखिरी सांस ली। वह 24 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
अधिकारी के मुताबिक अब तक शहर में कोरोना वायरस के 173 मरीज मिले हैं। इनमें से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। इंदौर कोविड-19 के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।