इंदौर, 12 अप्रैल (भाषा) भाषाी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इंदौर में लागू कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को अनूठी पहल की। पुलिस महानिरीक्षक आईजी विवेक शर्मा ने ‘गीत हम गाएंगे, कोरोना तुम्हें हराएंगे’ अभियान की शुरूआत के दौरान मशहूर गाना “हम होंगे कामयाब एक दिन” वायरलेस सेट पर गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शर्मा ने पीटीआई से कहा, “इंदौर में कर्फ्यू ड्यूटी पर 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं। मैंने उनका हौसला बढ़ाने के लिए गीत गाया। इसके साथ ही, उन्हें कहा कि ड्यूटी के दौरान वे जनता के प्रति संवेदनशील बने रहें और खुद को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के पूरे उपाय भी करें।” आईजी ने पुलिस कर्मियों को यह सलाह भी दी कि कर्फ्यू तोड़कर बेवजह बाहर घूमने वाले आम लोगों के खिलाफ बल प्रयोग या सख्त कानूनी कदम उठाने के बजाय वे उनमें सुधार के लिए कुछ नवाचारी कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को शहर के प्रमुख स्थानों पर कुछ समय के लिए तैनात किया जा सकता है ताकि उन्हें पता चले कि कर्फ्यू के दौरान पुलिस का काम आसान नहीं है।
शर्मा ने एक अन्य सुझव का जिक्र करते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों से माफी मंगवाकर इसका वीडियो उनके संपर्क के लोगों को भेजे जा सकते हैं ताकि उन्हें नियम-कानून तोडऩे पर शर्मिंदगी महसूस हो सके। आईजी बताया कि ‘गीत हम गाएंगे, कोरोना तुम्हें हराएंगे’ अभियान के तहत शहर के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हर रोज सुबह 11:00 बजे दो मिनट के लिए वायरलेस सेट पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान हौसला बढ़ाने वाले गीत गाए जाने के साथ मौजूदा हालात को लेकर अनुभव साझा किए जाएंगे और खासकर इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से सुझव लिए जाएंगे।