बजट से खुश नहीं बाजार, सेंसेक्स 300 निफ़्टी 100 अंक नीचे

Share this news

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे संसद में पूर्ण बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है। ऐसे में शुक्रवार को सुबह सेंसेक्स 40,000 के पार पहुंच गया था। लेकिन बाद में बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोपहर 1:30 बजे के करीब 353.35 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के बाद सेंसेक्स 39554.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 123.25 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के बाद 11823.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जोरदार उछाल के साथ खुला था बाजार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.99 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के बाद 40.015.05 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के बाद 11978.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें को शुक्रवार को मेटल और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और फार्मा शामिल हैं। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 78.72 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39986.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 37.90 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11984.70 के स्तर पर था। 

68.55 के स्तर पर खुला रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68.55 के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरुवार को रुपया 68.49 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को लाल निशान पर खुला था बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.64 अंकों की बढ़त के बाद 39905.89 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.50 अंकों की बढ़त के बाद 11939.30 के स्तर पर खुला था। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39908.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.20 अंकों की बढ़त के बाद 11938 के स्तर पर बंद हुआ था। 

About Post Author

Advertisements