लॉकडाउन की बढ़ी अवधि में चलता रहेगा बैंक, बीमा का काम: सरकार

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) सरकार ने लॉकडाउन बंदी की बढ़ी अवधि के लिए नए दिशानिर्देश जारी करते हुए बुधवार को कहा कि बैंक और बीमा जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं से जुड़े काम पहले की तरह चलते रहेंगे। सरकार ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले महीने 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की थी, जिसकी समयसीमा 14 अप्रैल को समाप्त हो गई। इस दौरान बैंकिंग व बीमा से संबंधित कार्यों को जारी रहने की छूट दी गई थी। सरकार ने बंद को अब तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देशों में कहा, उद्योग जगत को पर्याप्त नकदी तथा ऋण सहायता मुहैया कराते रहने के लिए रिजर्व बैंक, बैंक, एटीएम, बीमा कंपनियां तथा सेबी द्वारा अधिसूचित पूंजी व बांड बाजार खुले रहेंगे। बैंकिंग परिचालन की मदद करने वाले सूचना प्रौद्योगिर्की आईटीी सेवा प्रदाता, बैंकिंग प्रतिनिधि और एटीएम परिचालन तथा नकदी का प्रबंधन देखने वाली कंपनियां भी काम करती रहेंगी।  

मंत्रालय ने कहा कि जब तक प्रत्यक्ष लाभ अंतरर्ण डीबीटीी को पूरा नहीं कर लिया जाता है, तब तक बैंकों की शाखाएं सामान्य समय के हिसाब से काम करती रहेंगी। स्थानीय प्रशासन बैंक शाखाओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगा। बैंक कर्मियों को खाताधारकों के बीच आपस में दूरी तथा भीड़ होने से रोकने में भी स्थानीय प्रशासन मदद मुहैया कराएगा।  

मंत्रालय ने कहा कि सेवा क्षेत्र के साथ ही राष्ट्रीय वृद्धि के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण है। इस लिहाज से ई-वाणिज्य कंपनियां, आईटी व इससे संबद्ध परिचालन, सरकारी गतिविधियों से जुड़े डेटा व कॉल सेंटर, नलाइन अध्ययन-अध्यापन आदि को भी छूट रहेगी।

About Post Author

Advertisements