दिग्विजय ने मप्र सरकार को दी 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने की सलाह

फाइल फोटो
Share this news

भोपाल, 17 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर दबाव कम करने के लिए प्रदेश के 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने का सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया है। 

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर के जिला प्रशासन ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव कर करने के लिए प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं ली हैं। यह जिला अधिकारियों का एक सराहनीय कदम है। सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में 15,000 प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षक उपलब्ध हैं और इन जिलों की तरह अन्य जिलों में भी से जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं ली जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ये जन स्वास्थ्य रक्षक कोरोना वायरस बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे और उनकी सेवाओं को दैनिक या मासिक आधार पर लिया जा सकता है।

About Post Author

Advertisements