इंदौर के केंद्रीय जेल के चार और कैदी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

इंदौर, 20 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर के केंद्रीय जेल के चार कैदी सोमवार को इससे संक्रमित पाए गए। इसके बाद इस जेल में कोरोना वायरस की जद में आए कैदियों की तादाद बढ़कर छह पर पहुंच गई है जिससे कारागार प्रशासन सतर्क हो गया है। 

केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस कारागार के चार कैदी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वे इससे संक्रमित होने के संदेह में 17 अप्रैल से शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के चेस्ट वॉर्ड में भर्ती थे। इनकी उम्र 28 से 34 वर्ष के बीच है।

उन्होंने बताया कि चार नए मामलों के बाद केंद्रीय जेल के कुल छह कैदी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ चुके हैं। जेल के दो अन्य कैदियों में पहले ही इस महामारी की पुष्टि हो चुकी है जो अस्पताल में भर्ती हैं। 

जेल अधीक्षक ने बताया, इन सभी छह कैदियों के संपर्क में आए अन्य बंदियों को पृथक कर दिया गया है। इन लोगों के सीधे संपर्क में आए बंदियों और कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों वाले अन्य कैदियों को जेल के पृथक केंद्र से एक अस्थाई जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है। वहां इनकी सेहत पर निगरानी के लिए मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।

भांगरे ने बताया कि 1,230 कैदियों की क्षमता वाले केंद्रीय जेल में अभी करीब 2,200 लोग बंद हैं। उन्होंने बताया, जेल की बैरकों को सात सेक्टरों में बांटकर कैदियों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराया जा रहा है। कैदियों को मास्क भी बांटे गए हैं। नगर निगम की मदद से बैरकों को संक्रमणमुक्त किया गया है।

About Post Author

Advertisements