सीडब्ल्यूसी : राहुल और प्रियंका ने प्रवासी कामगारों को राहत देने की पैरवी की

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों के फंसे प्रवासी कामगारों को राहत प्रदान करने की पैरवी करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को इस काम को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।  

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक कांग्रेस कार्य समिति सीडब्ल्यूसी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है और कोरोना मुक्त इलाकों में कारोबारी गतिविधयों की शुरुआत करने की जरूरत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, प्रवासी कामगारों के मुद्दे को पहली प्राथमिकता के तौर पर हल करने की जरूरत है।  

प्रियंका गांधी ने कहा, कोरोना वायरस से लड़ाई में करूणा महत्वपूर्ण है और पीड़ित के प्रति शत्रुता का भाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ ही हमें जरूरी जांच और हतियात बरतने के बाद प्रवासी कामगारों को घर लौटने की इजाजत देनी होगी।  

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, कोरोना के खिलाफ लडऩे के लिए हालात संतोषजनक नहीं हैं। भारत सरकार को राज्यों के सामने पैदा हुए वित्तीय संकट और स्वास्थ्यकर्मियों के सामने पेश आ रही चुनौतियों का समाधान करना होगा।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, एके एंटनी और अधीर रंजन चौधरी ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे।

About Post Author

Advertisements