मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक गिरावट हुई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली से घरेलू बाजार में कमजोरी आई।
सेंसेक्स 31,278.27 के निचले स्तर तक आने के बाद 534.23 अंक या 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,328.85 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 129.35 अंक या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,184.55 पर था।
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की कमी हुई, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंफोसिस और टीसीएस थे।
दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, एलएंडटी, ओएनजीसी और एचसीएल टेक में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 483.53 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 31,863.08 पर और निफ्टी 126.60 अंक या 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,313.90 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 114.58 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों को बेचा। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने के कारण घरेलू बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली।