मध्य प्रदेश में प्रतिदिन बन रही हैं 12,000 किट: अधिकारी

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 27 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से जंग ल ने में मदद कर रहे कोविड-19 योद्धाओं के लिए प्रदेश में प्रतिदिन 12,000 पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट बनाई जा रही हैं, जबकि राज्य में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है।।  

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञ्प्ति में कहा गया है, प्रदेश में पीपीई किट आवश्यकता से अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है, जबकि प्रतिदिन 12,000 किट बनाई जा रही हैं।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख पीपीई किट बनाई जा चुकी हैं। इनमें से इंदौर और भोपाल में लगभग 75-75 हजार किट भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन्दौर में दानदाता बड़ी संख्या में पीपीई किट की आपूर्ति के लिए आगे आ रहे हैं  

पुरूषोत्तम ने कहा कि भोपाल और इन्दौर में लगभग 40,000 पीपीई किट अभी स्टॉक में उपलब्ध हैं और इन्हें आवश्यकतानुसार विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है।  मध्य प्रदेश में अभी तक 2,090 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

About Post Author

Advertisements