इंदौर, 28 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद 43 और मरीजों ने इस महामारी को मंगलवार को मात दे दी।अधिकारियों ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड से 43 लोगों को छुट्टी दी गई। इस मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के ए सभी 43 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसके बाद जिले में इस महामारी को हराने वाले लोगों की तादाद ब कर 177 पर पहुंच गई है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्थानीय अस्पतालों में इलाज के बाद 200 और लोगों के कोविड-19 के संक्रमण से जल्द ही मुक्त होने की उम्मीद है। इन्हें अस्पतालों से छुट्टी देने के मद्देनजर इनकी अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक इस महामारी के।,372 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 63 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर 4.59 प्रतिशत है। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है।
इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। भाषा हर्ष शोभनाशोभना