कल केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन आम बजट पेश करने बजट को ब्रीफकेस की जगह लाल कपडे में लपेट कर लायीं जिसे भारतीय संस्कृति से जोड़ कर देश का बही खाता बताया गया और ब्रीफकेस को अंग्रेजों की देन बताया गया।
अब मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बजट को अंग्रेजी में पढ़े जाने पर तंज कस्ते हुए कहा है कि
“इस बार बजट ब्रीफ़केस में नहीं
चार बार लपेटे गए
एक लाल कपड़े में आया।
अशोक चिन्ह से सज्जित,
कलेवा से बंधे बजट को
बही-खाता बताया गया ।
ठगी रह गई “भारतीयता”
जब इसे “अंग्रेजी” से सुनाया गया!”
श्री जीतू पटवारी ने टवीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की