भोपाल, 02 मई (भाषा) कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान इंदौर में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानूर्न एनएसए के तहत गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को शुक्रवार रात को जबलपुर जेल से भोपाल लाया गया है। इन दो बंदियों में से एक आरोपी कोविड-19 का संक्रमित पाया गया था, जो उपचार के बाद अब इस बीमारी से स्वस्थ हो गया है।
भोपाल केन्द्रीय जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने शनिवार को बताया, रासुका के दो आरोपियों जावेद और सलीम को जबलपुर से शुक्रवार रात 11 बजे यहां लाया गया। इंदौर से जबलपुर पहुंचने के बाद जावेद जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। उपचार के बाद वह कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गया।
उन्होंने बताया कि रासुका के दोनों आरोपियों को भोपाल जिला जेल में एहतियात के तौर पर पृथक रखा गया है। नरगावे ने बताया कि इसके अलावा रासुका के तहत निरुद्ध दो अन्य आरोपी इमरान और समीर जो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे, को उपचार के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भोपाल की जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन दोनों को भी जेल में पृथक कर रखा गया है।
गौरतलब है कि इमरान और समीर को इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद पहले सतना केन्द्रीय जेल भेजा गया था, लेकिन दोनों को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया। इंदौर में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का आरोपी जावेद जबलपुर में इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया था। फरार होने के दूसरे ही दिन नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया था।