मध्यप्रदेश : कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका पर युवक ने की ख्रुदकुशी

Share this news

ग्वालियर, 02 मई (भाषा) कोरोना वायरस के संदेह में घर में पृथक रह रहे 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक सोनीपर्त हरियाणा का रहने वाला है तथा यहां मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विर्स एमईएसी में काम करता था। 

नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया ने शनिवार को बताया, मूल रूप से सोनीपत निवासी दिलीर्प (25) यहां दीन दयाल नगर में रहता था। कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में वह अपने घर में पृथक रह रहा था। वह महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में फिटर मेकेनिक के तौर पर पदस्थ था। 

भदौरिया ने बताया कि युवक को संदेह था कि वह कोरोना से संक्रमित हो गया है। वह पहले सेना के अस्पताल में उपचार के लिए गया और बाद में उसने प्रशासन से संपर्क किया। उसने कोविड-19 से संक्रमित होने का संदेह व्यक्त किया इसलिए वह घर में पृथक होकर रह रहा था। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि दिलीप के घर का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस ने जब दिलीप के घर का दरवाजा तोड़ा तो उसका शव छत से लटका हुआ था।भदौरिया ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Post Author

Advertisements