पीपीई किट पहन कर विशेष श्रमिक ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाला ठग गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 21 मई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पीपीई किट पहन कर विशेष श्रमिक ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि वह अपने आपको रेलवे का अधिकारी बता कर बिहार जाने वाली ट्रेन में बिठाने के लिए लोगों को एकएक हजार रूपए में फर्जी टोकन बांट रहा था। मालूम हो कि लॉकडाउन के चलते केन्द्र एवं राज्य सरकारें मिलकर इन विशेष श्रमिक ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को उनके घर तक मुफ्त में छोड़ रही है। 

हबीबगंज के नगर पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को ‘भाषा’ को बताया, “हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अपने आप को रेलवे का अधिकारी बताकर बिहार जाने वाली ट्रेन में बिठाने के लिए यात्रियों को एकएक हजार रूपए में टोकन बांटने वाले ठग राजेश राय (32) को मंगलवार की रात हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।” 

उन्होंने बताया कि लोगों को उस पर शक न हो, इसलिए इस ठगी के दौरान वह पीपीई किट पहन कर रहता था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी से पीपीई किट भी बरामद कर लिया है। सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 170 (लोक सेवक का प्रतिरूपण), 420 (धोखाधड़ी), 167 (अशुद्ध दस्तावेज) एवं 468 (छल के प्रयोजन से कूटरचना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा कि वह भोपाल के गोविन्दपुरा इलाके स्थित रचना नगर कालोनी का रहने वाला है।

About Post Author

Advertisements