प्रधानमंत्री ने चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 21 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान से सभी प्रभावितों की पूरी मदद की जाएगी और कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पश्चिम बंगाल में चक्रवात के कारण कम से कम 12 लोगों की जान गई है और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। 

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मैंने चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में नुकसान के दृश्य को देखा है। यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है। राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं। 

उन्होंने कहा, प्रभावितों की मदद के लिए कोईकसर नहीं छोड़ी जाएगी। मोदी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है। शीर्ष अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करीबी समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी संवेदनाएं ओडिशा के लोगों के साथ भी हैं, जहां राज्य चक्रवात अम्फान के प्रभाव से बहादुरी से मुकाबला कर रहा है। प्रशासन जमीन स्तर पर काम कर रहा है ताकि सभी प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा, मैं स्थिति के जल्द सामान्य होने की कामना करता हूं।

About Post Author

Advertisements