एक युग का अंत : महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन

file photo
Share this news

चंडीगढ, 25 मई (भाषा) हॉकी के महानतम खिलाडय़िों में से एक तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ् रहे थे।

96 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं। उनके बेटे कनाडा में हैं और वह यहां अपनी बेटी सुशबीर और नाती कबीर सिंह भोमिया के साथ रहते थे।

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया , उनका सुबह 6 . 17 पर निधन हुआ। बाद में उनके नाती कबीर ने एक संदेश में कहा , नानाजी का सुबह निधन हो गया।

बलबीर सीनियर का शाम पांच बजकर 30 मिनट पर चंड़ीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित विद्युत शवदाह गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बलबीर सीनियर को आठ मई को वहां भर्ती कराया गया था। वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था।

उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उपचार के दौरान उन्हें तीन बार दिल का दौरा भी पड़ा था।

देश के महानतम एथलीटों में से एक बलबीर सीनियर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गए आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम ओलंपियनों में शामिल थे। हेलसिंकी ओलिंपिक 1952 फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पांच गोल का उनका रिकार्ड आज भी कायम है।

उन्हें 1957 में पद्मश्री से नवाजा गया था और यह सम्मान पाने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। बलबीर सीनियर ने लंदन 1948, हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे। वह 1975 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।

पिछले दो साल में चौथी बार उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। पिछले साल जनवरी में वह फेफड़ों में निमोनिया के कारण तीन महीने अस्पताल में रहे थे।

कौशल के मामले में मेजर ध्यानचंद के समकक्ष कहे जाने वाले बलबीर सीनियर आजाद भारत के सबसे बड़े खिलाडियों में से थे। वह और ध्यानचंद भले ही कभी साथ नहीं खेले लेकिन भारतीय हाकी के से अनमोल नगीने थे जिन्होंने पूरी पीढी को प्रेरित किया।

पंजाब के हरिपुर खालसा गांव में 1924 में जन्मे बलबीर को भारत रत्न देने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। पंजाब सरकार ने खेलों में योगदान के लिए पिछले साल उन्हें महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया था।

About Post Author

Advertisements