REVA : तेज आंधी में अपेक्स बैंक के मैनेजर के ऊपर होर्डिंग गिरा, मौत

Share this news

रीवा, 29 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा में बृहस्पतिवार शाम बारिश के साथ तेज आंधी आने से एक होर्डिंग फ्रेम सहित गिर गया। उसकी चपेट में आकर अपेक्स बैंक के मैनेजर की मौत हो गई।

अमहिया पुलिस थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि उपवन नगर निवासी डी.एस. परिहार के पर शहर के शिल्पी प्लाजा इलाके में होर्डिंग फ्रेम सहित गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि वह अपेक्स बैंक में मैनेजर थे और हादसे के वक्त बैंक से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।

अग्रवाल ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अग्रवाल ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

About Post Author