कार्यक्रम के दौरान भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी

image source : social media
Share this news

भोपाल, 23 जून (भाषा) जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भोपाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें चक्कर आने लगे।

इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे और सभी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे। प्रज्ञ भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थीं।

भाजपा नेता एवं भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने ‘भाषा’ को बताया, प्रज्ञा पहले से ही बीमार हैं और उनका उपचार चल रहा है। वह काफी हाई डोज वाली दवाइयां खाती हैं। संभवत: उन्हें दवाइयों के कारण ही चक्कर आया होगा।

उन्होंने कहा कि चक्कर आने के बाद प्रज्ञ को उसके घर पर पहुंचा दिया गया है।
इसी बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “मैं ईश्वर से भोपाल सांसद सुश्री साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शीघ्र और उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हू। आप पूर्ण स्वस्थ होकर जनसेवा का कार्य करें। मेरी यही कामना है।”

प्रज्ञा ने दो दिन पहले रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा नौ साल तक दी गई प्रताड़नाओं के कारण वह आज तक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेल रही हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों के मामले में नौ साल के कारावास के संदर्भ में कहा था, “कांग्रेस द्वारा नौ साल तक मुझे जो यातनाएं दी गई, उस दौरान मुझे कई गंभीर चोटें लगीं, मेरे सिर में भी चोट लगी और वहीं अब सामने आ रही है।

उन्होंने बताया था, “वो तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मेरे आंख के रैटिना से लेकर ब्रेन तक सूजन और मवाद पीप हो गया। इसके कारण अभी भी मेरी दाईं आंख से धुंधला दिखता है और बांईं आंख से बिल्कुल नहीं दिखता।”

About Post Author

Advertisements