विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। विश्व कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड की टीम 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही है। आठ में से सात मुकाबले जीतकर वह अंकतालिका के शीर्ष पर काबिज है।
वैसे आपको बता दें की 2008 में अंडर19 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान, भारत ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया था,जिसमें भारत का नेतृत्व कोहली कर रहे थे वहीँ न्यूजीलैंड का नेतृत्व विलियमसन कर रहे थे। आज दोनों 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में एक-दूसरे का सामना करने जा रहे हैं, फिर से अपने-अपने देशों के कप्तान के रूप में।
ऐसे में टीम इंडिया के पास वो मजबूती है और जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफीइनल में धूल चटाकर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा सकते हैं। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है।
ओपनर्स
सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर होगी। श्रीलंका के खिलाफ रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी ने शानदार 189 रन साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों की जोड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उप-कप्तान रोहित शर्मा 647 रन के साथ इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर
जीत की लय के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कप्तान कोहली के लिए भी यह विश्व कप अच्छा रहा है, हालांकि उनके स्तर के हिसाब से इतना बेहतरीन नहीं रहा और उनके नाम पांच अर्द्धशतक के साथ 441 रन बनाए हैं। वहीं, नंबर चार पर ऋषभ खेलते हुए नजर आएंगे। पांचवें क्रम पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा, यह देखने वाली बात होगी।
विकेटकीपर/ऑलराउंडर
विकेटकीपिंग की भूमिका में खुद एमएस धोनी रहेंगे। ऑलराउंडर के रुप में फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या की जगह तय है। हार्दिक के अलावा रविंद्र जडेजा व केदार जाधव में किसी एक को मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ जडेजा के प्रदर्शन को देखते हुए हो सकता है कि उन्हें ही मौका मिले।
गेंदबाजी
टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिन के साथ मैदान पर उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण को मोहम्मद शमी का पूरा सहयोग मिला है। भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं। वैसे अगर विराट को शमी या भुवी में से किसी एक को चुनना होगा तो वह हालिया फॉर्म को देखते हुए शमी पर ही दांव लगाना पसंद करेंगे। वहीं, स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगा। कुलदीप यादव के खेलने की उम्मीद न के बराबर है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड के खिलाफ
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत,एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी