पिछले चार महीनों में गयीं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच छुप नहीं सकता: राहुल

फाइल फोटो
Share this news


नई दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गयीं और अब अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छिप सकता।

उन्होंने ट्वीट किया, पिछले चार महीनों में कऱीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गवायीं हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफऱत फैलाने से बेरोजग़ारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई। खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई। भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया।

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है।

About Post Author

Advertisements