पन्ना/पवई वन परिक्षेत्र के जंगली जानवर इन दिनों बेलगाम दिखाई दे रहे है जो जंगलों से अब रिहाइशी इलॉकों की तरफ अपना रूख करते देखे जा रहे है। पवई की शाहपुर बीट के ग्राम कंधेली में भालू के हमले से एक 24 बर्षीय गोविन्द सिंह घायल हो गया। भालू नें उस पर उस बक्त हमला किया जब वह नहानें के लिए नाला गया हुआ था तभी झाडियों में छिपे भालू के हमले से युवक नाले में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से भालू को जंगल की ओर खदेड कर वन विभाग को जानकारी दी गई और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। भालू के हमले से युवक के घायल होने की जानकारी लगनें के बाद पवई रेन्जर शिशुपाल अहिरवार जिनका अभी हाल ही में ट्रांसफर पवई से बालाघाट के लिये हुआ है। घायल युवक से मिलनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई पहुंचे जहां उन्होंने भालू के हमले से पीडित युवक को 2000 रूपयें की तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराई। इसके साथ ही पवई एसडीओ भी घायल युवक से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे।
उधर दूसरी ओर पवई-कटनी मुख्य मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने से काफी समय तक पवई-कटनी मार्ग पर लोगों का आना-जाना बंद रहा जहां एक तरफ सडक पर तेंदुआ देख कर राहगीरों द्वारा अपनें मोबाईल फोन पर उसकी तस्वीरे व वीडियों लेकर मनोरंजन उठाया वहीं रिहाइशी इलाके में तेंदुएं की जानकारी लगनें से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। जिस जगह तेंदुए को देखा गया वहाँ से कुछ ही दूरी पर सिल्वर फॉल पिकनिक स्पॉट होने के कारण काफी लोगो का आना जाना होता है, तेंदुए की खबर से सिल्वर फॉल घूमने की चाहत रखने वालों में डर बना हुआ हैं।