देहरादून, 27 सितम्बर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता उमा भारती में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। भारती ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
शनिवार देर रात भारती ने ट्वीट करके बताया कि पहाड़ की यात्रा के अंतिम दिन उन्होंने प्रशासन से उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें तीन दिन से हल्का बुखार आ रहा था।
भारती ने कहा कि उन्होंने यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी सहित सभी नियमों का पालन किया था, लेकिन वह संक्रमण की चपेट में आ गयीं।
गौरतलब है कि उमा भारती इसी सप्ताह उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत के साथ केदारनाथ यात्रा पर गई थीं और बाद में रावत में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।