होशंगाबाद के पास एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Share this news

होशंगाबाद, 29 सितम्बर (भाषा) मध्यप्रदेश में होशंगाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग पर तवा नदी के पुल पर रसोई गैस एलपीजी के सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बाबई पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष पंवार ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग एक से दो बजे के बीच बाबई कस्बे के पास तवा नदी के पुल पर हुई। सिलेंडर फटने और आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुल के दोनों और यातायात रोक दिया गया और तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि ट्रक में लगभग 300 से अधिक एलपीजी सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों की सही संख्या तेल कंपनी के अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल सकेगी।

पंवार ने बताया कि ट्रक के चालक और क्लीनर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

About Post Author

Advertisements