KATNI : जगह-जगह लगा कचरे का अंबार,सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी

Share this news

उमरियापान,

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले हरदी गांव में जगह- जगह गंदगी ही गंदगी दिख रही हैं। गांव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। गांव की नालियों जाम पड़ी है, सड़कों के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है। जल निकासी के अभाव में नालियां पूरी तरह कूड़े करकट से पट गई हैं।

नालियों में गंदा पानी इकट्ठा होने से दुर्गंध उठ रही हैं।जिसके चलते आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोग गंदगी की बदबू से परेशान हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता मिशन के सारे सरकारी मंसूबे गांव के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पूरी तरीके से नकाम दिख रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सचिव-सरपंच के द्वारा गांव में नियमित सफाई नहीं कराई जाती है। जिम्मेदारों की लापरवाही से ही गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर भी गंदगी के ढ़ेर लगे हैं।गांव के प्रवेश द्वार से गांव के अंतिम छोर तक चारों तरफ गंदगी ही नजर आ रही है।

गांव में नियमित सफाई न होने केकारण गांव की नालियां जाम हो गई हैं, हर गली में कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैं, जिससे गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बरसात में ही लोंगों का गंदगी के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया हैं। सफाई न होने से सड़कों के उपर से घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी बहरहा है जिससे कई जगह पानी सड़कों पर जमा हो रहा है जिसके चलते सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं।

गांव में बिखरी पड़ी गंदगी और नालीयों के जाम होने के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है जिससे लोग बीमारी के जद में आ रहे हैं, लोगों को बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद भी गांव के सरपंच- सचिव के द्वारा ग्रामीणों को हो रही इस विकराल समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध में हरदी ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह का कहना है कि गांव के कुछ भाग में नाली जाम हैं, सरपंच से चर्चा करते हुए बंद पड़ी नालियों और गांव में बिखरी पड़ी गंदगी की सफाई कराई जाएगी ताकि ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

About Post Author

Advertisements