कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
स्लीमनाबाद के खिरहनी गांव में नर्मदा नहर की टनल के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने कलेक्टर शशिभूषण सिंह से कंपनी के द्धारा वेतन का भुगतान न किए जाने की शिकायत की है तथा कंपनी के द्धारा वेतन का भुगतान न किए जाने के पीछे श्रम विभाग की उदासीनता को कारण बताया है। कर्मचारियों का कहना है कि नर्मदा नहर की टनल के निर्माण का ठेका लेने वाली कंपनी रॉबिन्स टनलिंग एंड ट्रेचलेस टेक्नोलॉजी उन्हे पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं कर रही है।
जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थित खराब हो गई है तथा वो परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। वेतन की मांग करने पर कंपनी के अधिकारियों द्धारा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों ने कलेक्टर शशि भूषण सिंह से न केवल कंपनी से समय पर वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग की है बल्कि श्रम विभाग में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। जिनके संरक्षण में कंपनी उनका आर्थिक व शारीरिक व मानसिक शोषण कर रही है। बहरहाल इस संबंध में कलेक्टर शशिभूषण सिंह को दिए गए शिकायती पत्र की प्रति यश भारत को उपलब्ध कराते हुए रॉबिन्स टनलिंग एंड ट्रेचलेस टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हे कंपनी के द्धारा अप्रैल, मई व जून माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है तथा वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि वेतन का मिलने की शिकायत श्रम विभाग में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों से भी की गई लेकिन श्रम विभाग के द्धारा उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण कंपनी की मनमानी बढ़ती जा रही है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि बीती 3 जुलाई को कंपनी के द्धारा अप्रैल माह का आधे वेतन का भुगतान किया गया है। जिसके कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जब वो इस संबंध में शिकायत लेकर कंपनी के डायरेक्टर उमेश श्रीवास्तव के पास गए तो उन्हे साफ शब्दो में कहा गया कि जितना मिल रहा है रखते जाओ नहीं नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कर्मचारियों ने कलेक्टर शशिभूषण सिंह से शिकायत पर गंभीरता से जांच कराते हुए न केवल अप्रैल, मई व जून माह के वेतन का भुगतान कराए जाने की बल्कि वेतन में हुए विलंब के लिए जिम्मेदार श्रमविभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
अधिकारी कर रहे मंहगे मटेरियल की सप्लाई
उधर एक जानकारी में कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि रॉबिन्स टनलिंग एंड ट्रेचलेस टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल भाटी व डायरेक्टर उमेश श्रीवास्तव ने मिलकर अपने रिश्तेदारों के नाम से फर्म बनाकर रखी हैं, जो कंपनी को मंहगे मटेरियल की सप्लाई करती हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी को सप्लाई किए जाने वाले जिस मटेरियल की कीमत मात्र 30 रूपए है। उसकी बिलिंग 370 रूपए के हिसाब से कंपनी के दोनों प्रमुख अधिकारी करते हैं और सबसे पहले वो अपने नात रिश्तेदारों की इन्ही फर्मों का भुगतान करते हैं। जिसके कारण कंपनी को घाटा भी लग रहा है।
किराना की उधारी व बच्चों की फीस तक बकाया
कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा का उल्लेख शिकायत में करते हुए यह भी कहा है कि समय पर हर माह वेतन न मिलने की वजह से वो किराना व दूध की उधारी तक नहीं पटा पा रहे हैं। इसके अलावा बच्चों के स्कूल की फीस भी बढ़ती जा रही है। समय पर उधारी न दिए जाने के कारण उन्हे अब व्यापारियों ने किराना व दूध देना भी बंद कर दिया है। वहीं स्कूल से भी बच्चों की फीस के लिए तकादा किया जा रहा है।