धातु, वाहन समेत कुछ अन्य समूहों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 250 अंक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.25 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 37,063.28 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 67.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 10,961.95 अंक पर चल रहा था।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 353.37 अंक की तेजी में बंद हुआ था। निफ्टी भी 103.55 अंक उछलकर 11 हजार अंक के स्तर के पार जाकर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे।
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और इंफोसिस में 2.63 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि एस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर्स के शेयर 1.37 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।
विशेषज्ञों के अनुसार, आर्थिक नरमी की बढ़ती आशंकाओं, कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम तथा वैश्विक उथल-पुथल का निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने।,614.63 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशक भी।,619.82 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार रहे। एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला।