सेंसेक्स 255 अंक मजबूत, निफ्टी 11,100 के पार

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए कदम उठाने तथा कर से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली।  

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,581.91 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 77.20 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 11,109.65 अंक पर रहा।

 कारोबारियों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बीच निवेशकों की धारणा सुधारने को लेकर हुई बैठक ने भी बाजार की मदद की।  सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, वेदांता, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.36 प्रतिशत तक मजबूत हुए।  

एस बैंक का शेयर सर्वाधिक 7.91 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर 2.50 प्रतिशत तक गिरे।  विशेषज्ञों ने कहा कि सीतारमण ने बृहस्पतिवार को उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि दर में सुधार के कदम उठाने का अनुमान है। इससे बाजार को समर्थन मिला।  एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा।  यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में चल रहे थे। 

About Post Author

Advertisements