BUDGET 2019 : “बजट नई बोतल में पुरानी वाइन की तरह” – कांग्रेस

Share this news
लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। पुराने वादों को दोहराया गया है। वे न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बॉटल में पुरानी वाइन की तरह है। कुछ भी नया नहीं है। रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। इसमें नई पहल नहीं दिखती है।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “मोदी सरकार का बजट निराशाजनक है। आमजन ठगा महसूस कर रहा है। मध्यम वर्ग को राहत नहीं मिली। रोजगार को लेकर कोई योजना नहीं दिखी।”

वित्त मंत्री के भाषण को योगेंद्र यादव ने बताया ‘जीरो बजट स्पीच’

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आ चुका है. विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. स्वराज इंडिया के संस्थापक और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को “ज़ीरो बजट स्पीच” करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है.

About Post Author

Advertisements